नीट 2019 सिलेबस को NTA ने वेबसाइट पर किया अपलोड
5 मई को 11 भाषाओं में होगा नीट ,आयेंगे 180 सवाल ,30 नवंबर तक कर सकते है अप्लाई
देशभर के मेडिकल कॉलेजो में एडमिशन के लिए होने वाले नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट यानि नीट 2019 सिलेबस नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA(National Testing Agency) ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है | इन मेडिकल कॉलेजो में प्रवेश के लिए स्टूडेंट्स 30 नवंबर तक नीट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | नीट 5 मई – 2019 को होगा | इस परीक्षा का पेपर तीन सेक्शन में आयेंगा | इसमें फिज़िक्स ,केमिस्ट्री औरबायोलॉजी शामिल है |
नीट मैं फिज़िक्स ,केमिस्ट्री के साथ – साथ सबसे ज्यादा अहम् बायोलॉजी सब्जेक्ट है | इसमें फिज़िक्स और केमिस्ट्री के 45 – 45 प्रश्न आयेंगे | वही बात यही बायोलॉजी के करे तो यह दो सेक्शन में बंटा होगा | इसमें बॉटनी के 45 और जुलोजी के 45 प्रश्न आएंगे | दोनों सब्जेक्ट को मिलकर कुल 90 प्रश्न इस सेक्शन में आएंगे | नीट के पेपर को हल करने के लिए कैंडिडेट्स को तीन घंटे का समय मिलेगा |
इस एग्जाम में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स की न्यूनतम उम्र 17 और अधिकतम 25 साल रखी गयी है | साथ ही 12th की परीक्षा फिज़िक्स ,केमिस्ट्री और बायोलॉजी के साथ देना जरुरी है | इस बार नीट पेपर हिंदी ,अंग्रेजी ,मराठी ,उड़िया ,तमिल,तेलुगु ,बंगाली ,गुजराती ,कन्नड़ ,असमी ,और उर्दू जैसी भाषाओ में दे सकते है | एग्जाम में नेगेटिव मार्किगं भी होगी |
Click Here for Registration for NEET 2019